नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर युवती ने किया लाखों का फ्राड, बैंक खातों में नया मोबाइल नम्बर जोड़कर निकाली रकम - Khabri Guru

Breaking

नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर युवती ने किया लाखों का फ्राड, बैंक खातों में नया मोबाइल नम्बर जोड़कर निकाली रकम




जबलपुर। बैंक में क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करने वाली एक युवती ने अपने से 2 साल छोटे दोस्त के साथ मिलकर बड़ा फ्राड कर डाला। आरोपी युवती ने 5 लोगों के बैंक खातों से जुड़े मोबाइल नम्बर बदलवाये और फिर दोस्त की मदद से उन खातों से रकम निकाल ली। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस बात की जानकारी आज पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने दी। 

एसपी बहुगुणा ने बताया कि बरेला थाना और क्राइम ब्रांच की टीम ने शिकायत के आधार पर बैंक में लिंक मोबाइल नंबर 8602073470 को 9171008359 को सर्च किया गया। इसी आधार पर टीम ने गोहलपुर निवासी संजना गुप्ता और वहीं के 17 वर्षीय उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से ठगी की रकम के 10 हजार रुपए नकद, 1.10 लाख रुपए कीमत के चार मोबाइल, 1.50 लाख रुपए कीमत के खरीदे गए जेवर जब्त किए गए हैं। और जब्ती के लिए आरोपियों को रिमांड पर लिया जा रहा है।  एसपी ने खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाले टीआई बरेला सुशील चौहान सहित टीम को पुरस्कृत करने की बात कही है।

संजना संविदा पर बैंक में करती थी जॉब
संजना तीन बहनों में सबसे बड़ी है। पिता साधारण जॉब करते हैं। संजना खुद ग्लोबल कॉलेज से डीएमएलटी की पढ़ाई कर रही है। इसके साथ ही वह महाराजपुर स्थित एसबीआई में संविदा पर योनो एप और क्रेडिट कार्ड का भी काम करती थी। जबकि उसका नाबालिग ब्वॉयफ्रेंड सिलाई का काम करता है। उसने लोन पर ट्रक लिया था। इसके चलते उसे कुछ जेवर गिरवी में रखने पड़े थे। अपने ब्वॉय फ्रेंड की मदद के लिए युवती ने फ्रॉड किए।

इस तरह वारदात को अंजाम देती थी संजना
एसपी बहुगुणा के मुताबिक पूछताछ में संजना ने बताया कि वह एसबीआई महाराजपुर में क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करती थी। बैंक खाता धारकों से उनके दस्तावेज की छाया प्रति प्राप्त करती थी। फिर इन दस्तावेजों के माध्यम से ग्राहकों से संबंधित बैंक शाखा में जाकर खाता नंबर मेें मोबाइल नंबर बदलवाने के लिये फार्म भरकर खाता धारकों के फर्जी हस्ताक्षर कर अपना मोबाइल नंबर लिंक करवाती थी। इससे खाता की पूरी जानकारी और ओटीपी उसके मोबाइल में आने लगता था। वह अपने मोबाइल पर योनो एप डाउनलोड कर रखा था। ओटीपी अपने 17 साल के ब्वॉयफ्रेंड को बताती थी। वह एटीएम के माध्यम से खाते से पैसे निकाल लेता था।

इन वारदातों को अंजाम दिया
बरेला थाने में रामपुर छापर निवासी शिवानी रैकवार ने खाते से 1.60 लाख रुपए निकाले जाने की शिकायत दर्ज कराई है। उसका खाता बैंक आफ इंडिया शाखा बरेला में है। खाते से आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लिंक है। आरोपियों ने आवेदन देकर और उसके फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक में लिंक मोबाइल नंबर बदलवा दिया था।

👉 पिपरिया इंद्र बरेला निवासी अर्चना यादव ने शिकायत कर बताया कि उसका खाता एसबीआई बरेला में है। उसके खाते में 1 लाख 61 हजार 490 रुपए थे। 16 जुलाई को वह पास बुक एंट्री कराने बैंक गई तो मालुम चला कि उसके खाते में 82 पैसे बचे हैं। उसका भी बैंक में लिंक मोबाइल नंबर बदलवा कर रकम निकाली गई। 

👉 गुरजी सिहोरा निवासी तुलसीराम पटेल ने एटीएम ही नहीं बनवाया था। उसके नाम का फर्जी आवेदन देकर एटीएम कार्ड जारी कराया गया। वहीं लिंक मोबाइल नंबर भी बदलवा दिया गया। आराेपी ने उसके खाते से 2.78 लाख रुपए निकाल लिए थे।​​​​​​​ 

👉 पनागर थाने में 26 जुलाई को गांधी वार्ड निवासी नंदनी लोधी को अपना शिकार बनाया था। उसका भी एसबीआई पनागर में खाता है। उसके खाते से लिंक मोबाइल नंबर बदलवा कर 1.72लाख रुपए निकाल लिए गए थे।​​​​​​​

👉 पनागर थाने में विनोवा भावे वार्ड निवासी उमा बाई पटेल के खाते से आरोपियों ने 40 हजार रुपए निकाले। उसका भी खाता एसबीआई पनागर में है। उसके भी खाते से लिंक मोबाइल नंबर को बदला गया था।​​​​​​​
संजना ने पनागर में 4, बरेला में दो, सिहोरा व पाटन में एक-एक वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।

पेज