इस दौरान उन्होंने औपचारिक बातचीत में कहा कि कर्मवीर शर्मा के कार्यकाल में जबलपुर में विकास जिस तेज गति से कामकाज हो रहा था, वह निरंतर जारी रहेगा, मैं सिर्फ काम को महत्व देता हूं, काम करने वाले स्टाफ को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अलावा शासन की तमाम योजनाएं लोगों तक पहुंचाने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
वहीं चार्ज सौंपने के बाद कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा कि पिछले 17 माहों में सभी का भरपूर सहयोग मिला, कोरोना की विपरीत स्थति के बीच यहां का पदभार लिया था, परंतु प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय लहर के दौरान आप सभी के धैर्य और सहयोग के कारण हम एक टीम के रूप मे इस स्थति से बाहर आने में सफल रहे।
कर्मवीर शर्मा ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि यहां के जनप्रतिनिधि, समाज सेवा गण, न्यायिक सेवा से जुड़े लोगों , मीडिया के मित्रों , व्यापारिक जनों एवम जिले के ज़न जन के सहयोग के लिए उनका हृदय से आभारी हूं। मां नर्मदा के बारे में उन्होंने कहा कि माँ नर्मदा हमारे जीवन का आधार है, मैं उनसे प्रार्थना करता हूँ की वो अपनी कृपा दृष्टि जबलपुर वासियों पर सदा बनाएं रखें।
कर्मवीर शर्मा ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि यहां के जनप्रतिनिधि, समाज सेवा गण, न्यायिक सेवा से जुड़े लोगों , मीडिया के मित्रों , व्यापारिक जनों एवम जिले के ज़न जन के सहयोग के लिए उनका हृदय से आभारी हूं। मां नर्मदा के बारे में उन्होंने कहा कि माँ नर्मदा हमारे जीवन का आधार है, मैं उनसे प्रार्थना करता हूँ की वो अपनी कृपा दृष्टि जबलपुर वासियों पर सदा बनाएं रखें।