नगर निगम ने खजरी खिरिया बायपास से हटाये सुगम यातायात में बाधक बने अतिक्रमण - Khabri Guru

Breaking

नगर निगम ने खजरी खिरिया बायपास से हटाये सुगम यातायात में बाधक बने अतिक्रमण

जबलपुर। नगर निगम के अमले ने आज खजरी खिरिया बायपास क्षेत्र में मुहिम चलाकर बड़ी तादाद में सड़क किनारे किये गये अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की । ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व ही कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने खजरी खिरिया बायपास क्षेत्र का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों में गति लाने एवं सड़क किनारे से अवैध कब्जों को हटाने के निर्देश दिये थे। निर्देशों के परिपालन में आज निगम के सम्भागीय अधिकारी संतोष अग्रवाल एवं मुख्य स्वच्छता निरीक्षक धर्मेंद्र राज के नेतृत्व में  नगर निगम की टीम ने बायपास एवं आसपास लगे क्षेत्रों में मुहिम चलाकर ठेले, टपरे एवं अन्य कब्जों को सख्ती के साथ हटाकर उन्हें जब्त कर लिया। इस दौरान निगम की टीम ने अतिक्रमणकारियों को भविष्य में अतिक्रमण न करने की समझाइश दी एवं ऐसा करने पर कड़ी कार्यवाही के साथ जुर्माना लगाने की चेतावनी दी।

पेज