जबलपुर। तिलहरी क्षेत्र में बैंक ऑफ महाराष्ट्र तिलहरी एटीएम में कैश लोड करने पहुंचे कर्मचारियों पर फायरिंग करने और 6 लाख लूटकर फरार होने वाले आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं। पुलिस जबलपुर सहित आसपास के जिलों में उनकी तलाश कर रही है। गौरतलब है कि आरोपियों की गोली का शिकार हुए एक गार्ड की मौत हो गई थी। लूट कांड के अज्ञात आरोपियों पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किए जाने के बाद अब उमेश जोगा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन ने गिरफ्तारी पर 30 हजार रूपये का ईनाम उद्द्योषित कर दिया है।
पुलिस को दिए बयान में कैश वेन के चालक अभिलाष यादव ने बताया था कि बैंक की दीवाल पार कर अंदर जाकर फायर करने वाला अज्ञात व्यक्ति पतला दुबला तथा सिर मे लाल टोपा पहने था तथा उसके बगल में बैठे गनमैन को गोली मारकर हत्या करने वाले व्यक्ति के बाल बढें हुये थे जो पूरा सिर ढका हुआ था । घटना के बाद बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बैंक कर्मचारी बाहर निकले, किसी ने 108 एम्बुलेंस को बुलाया, उसनंे गाड़ी से नीचे उतरकर बैंक गेट के अंदर देखा तो दोनो कैशियर श्रेयांश ताम्रकार और राजबहादुर सिंह घायल अवस्था मे बाउण्ड्री के अदंर पड़े थे। श्रेयांस ताम्रकार ने बताया कि मैने एस.आई.एस. के अनुप सर को फोन कर दिया है, घबराओ नही, फिर वह लोगों की मदद से तीनो को अपने कैश वैन मे लेकर अस्पताल जबलपुर की ओर निकला, कुछ दूरी मे 108 एम्बुलेंस मिली, उसने लाइट देकर रोका, 108 एम्बुलेंस के रूकने पर कर्मचारियो की मदद से गन मैन राजबहादुर पटेल तथा कैशियर श्रेयांस ताम्रकार को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल रवाना किया, उसके पीछे वह कैशियर राजबहादुर सिंह को अपने कैश गाड़ी मे लेकर सिटी अस्पताल जबलपुर पहुंचा, जहां गनमैन राजबहादुर पटेल को डाँक्टरो ने चेक कर मृत घोषित कर दिया तथा कैशियर राजबहादुर सिंह एवं श्रेयांश ताम्रकार जिन्हें भी गोली लगी थी को भर्ती कर लिया गया। उसने घटना के बारे में एस.आई.एस. कंपनी के अनुप भट्टाचार्य को बताया जिप्होंने आकर कैश की दो पेटी गाड़ी से निकालकर गिनती किये और पूरा हिसाब करके बताये कि लुटेरों ने कुल 06 लाख रुपये की राशि जो एक पेटी मेे थी लूट कर ले गये है ।