भोपाल के न्यू मार्केट में सब-वे की दुकानों में लगी आग, लगभग 8 दुकानों में हुआ है नुक्सान - Khabri Guru

Breaking

भोपाल के न्यू मार्केट में सब-वे की दुकानों में लगी आग, लगभग 8 दुकानों में हुआ है नुक्सान



भोपाल। राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट में बने सबवे मार्केट में रविवार रात को शार्ट सर्किट से तीन दुकानों में आग लग गई। घटना के समय सबवे पूरी तरह से बंद नहीं हो पाया था। आग लगने की जानकारी फायर बिग्रेड और पुलिस को समय रहते लग गई। आग बुझाने में फायर बिग्रेड के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।

वहीं एक दुकानदार ने कहा कि रात करीब सवा दस बजे वह दुकान बंद करके घर के लिए निकले थे। तभी उनके पास दुकान में आग लगने की सूचना मिली। वह वापस आए तो सबवे मार्केट में धुआं - धुआं ही हो रहा था। उनकी दुकान के अलावा टैटू , कास्मेटिक की दुकान में ज्यादा नुकसान हुआ है। जानकारी मिली है कि इस आग की चपेट में करीब करीब आठ दुकानें आई हैं।

दरअसल आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। नगर निगम ने आग पर जल्दी काबू करने के लिए एक फोम की फायर बिग्रेड को भी मौके पर बुलाया था। इससे आग पर घंटेभर में काबू पा लिया गया। आग बुझाने में करीब 13 फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

इसकी जानकारी मिलते ही भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया मौके पर पहुंचे। उनके साथ एसडीएम संजीव श्रीवास्तव व प्रशासनिक अमला भी था। इसी के साथ साथ विधायक पीसी शर्मा और व्यापारिक संगठन के पदाधिकारी भी पहुंच गए थे।

पेज