छठे चरण का मतदान जारी, 676 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर - Khabri Guru

Breaking

छठे चरण का मतदान जारी, 676 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर



लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में राज्य के 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है जो कि शाम छह बजे तक जारी रहेगा। स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से मतदान सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार छठे चरण में 66 महिलाओं समेत 676 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनकी राजनीतिक तकदीर का फैसला करीब 2.15 करोड़ मतदाता करेंगे। राज्य की 403 विधानसभा सीटों में से अब तक 292 सीटों पर मतदान हो चुका है।

पेज