![]() |
| कुछ इस तरह का होगा फ्लाईओवर का मॉडल। |
जबलपुर। शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए फ्लाईओवर ही एकमात्र रास्ता रह गया है। यही वजह है कि एक तरफ मदनमहल से दमोहनाका तक फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से चल रहा है वहीं दूसरी तरफ अब दमोह-सागर मार्ग पर भी एक किलोमीटर लम्बा फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव तैयार हो गया है। यह फ्लाईओवर दीनदयाल चैक और माढ़ोताल के बीच लगने वाले जाम से निजात दिलाएगा। यह प्रस्ताव पनागर विधायक सुशील तिवारी इन्दू ने दिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री नरेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रस्तावित फ्लाईओवर की लंबाई 1071 मीटर होगी। वहीं ये 16 मीटर चैड़ा होगा। 198 मीटर का स्पॉन पाटन रोड पर और इतने का ही स्पॉन दीनदयाल चैक और कटंगी रोड की ओर बनेगा। तीनों छोर पर 22-22 मीटर के नौ-नौ स्पॉन बनेंगे। जबकि 345 मीटर की रिटेनिंग वॉल का निर्माण होगा।
शासन को भेजा गया है प्रस्ताव
दीनदयाल चैक से आईटीआई माढ़ोताल के बीच रोज लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने ये प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रोजेक्ट को स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भेज दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इस बजट में इसके लिए पैसे आवंटित किए जा सकते हैं। फ्लाईओवर का निर्माण होने से भारी वाहनों के लिए अतिरिक्त मार्ग मिल जाएगा। वहीं छोटे वाहन इसके नीचे संचालित हो सकेंगे।
पाटन व कटंगी मार्ग से जुड़ेगा फ्लाईओवर
शहर के माढ़ोताल तिराहे से पाटन-तेंदूखेड़ा और कटंगी-दमोह मार्ग जुड़ता है। वहीं कटनी से आने वाले वाहन भी इसी मार्ग से अधिकांशतरू आ-जा रहे हैं। इस कारण इस मार्ग पर वाहनों का दबाव सबसे अधिक रहता है। शहर का विस्तारीकरण भी कटंगी व पाटन रोड पर तेजी से हो रहा है। वहीं आईएसबीटी से सभी रूटों के बसों का संचालन, कृषि उपज मंडी में आने वाले वाहन और चंडालभाटा ट्रांसपोर्ट नगर होने से भारी वाहनों का ट्रैफिक दबाव भी अधिक रहता है।
