मां भारती का दूसरा स्थापना दिवस रविवार को, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ होगा विदुषियों का सम्मान, - Khabri Guru

Breaking

मां भारती का दूसरा स्थापना दिवस रविवार को, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ होगा विदुषियों का सम्मान,


जबलपुर। मानव सेवा, राष्‍ट्रधर्म एवं लोकसंस्‍कृति के लिए समर्पित मॉं भारती संस्‍था का दूसरा, स्‍थापना दिवस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में 6 मार्च 2022 को दोपहर 12 बजे से होटल बी.के.कैसल में आयोजित किया जा रहा है। संस्‍था की अध्‍यक्ष श्रीमती ज्‍योति जैन ने बताया कि 200 सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे। साथ ही विविध क्षेत्रों की मातृशक्तियों को भी सम्‍मानित किया जायेगा। समारोह के अतिथि महामंडलेश्‍वर स्‍वामी अखिलेश्‍वरानन्‍द महाराज, साध्‍वी ज्ञानेश्‍वरी दीदी, डॉ. इलैयाराजा टी. जिलाध्‍यक्ष, प्रो.डॉ.कपिलदेव मिश्र कुलपति, डॉ. स्वाति गोडवोले पूर्व महापौर, डॉ. कैलाश गुप्‍ता, डॉ.विमला जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष जैन समाज होगीं।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों की विदुषी महिलाऐं जिनमें प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी भावना बहन, सलोनी सिडाना मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, श्रीमती शशि उइके संयुक्त संचालक महिला बाल विकास, श्रीमती प्रियंका शुक्ला सीएसपी, श्रीमती शुभ्रा जैन अंतरराष्ट्रीय आर्टिस्ट अमेरिका, श्रीमती अर्चना भटनागर स्‍वाबलम्‍वन, श्रीमती नीता चौबे स्‍वाबलम्‍वन, श्रीमती कमलेश अग्रवाल ज्‍योतिष एवं समाज सेवा, श्रीमती प्रीति कुमार व्यक्तित्व के लिए सम्मानित किया जाएगा। सचिव, सुषमा बजाज, कोषाध्यक्ष, उल्का साहू ने बताया समारोह में लगभग 200 सदस्यों की सहभागिता रहेगी।

पेज