मदन महल पुलिस के मुताबिक हाईकोर्ट में जूनियर एडवोकेट पुष्पल कुमार पांडे ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि वे अन्नपूर्णा होटल के बगल में नेपियर टाउन में किराए से रहते हैं। उनके कमरे में जाने वाले गेट के सामने होटल मालिक मनोज उर्फ मनु तिवारी ने कार पार्क की थी। पुष्पल ने कार हटाने के लिए कहा। इस बात पर मनोज गाली-गलौज करने लगा। गाली देने से मना करने पर मारपीट करने लगा। वेटरों को बुलाकर उनसे भी पिटवाया।
बीच-बचाव करने पहुंची बहन को भी पीटा
एडवोकेट की बहन बीच-बचाव करने पहुंची तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। उसे बाल पकड़कर पीटा। दोनों भाई-बहन को चोटें आई हैं। मारपीट में उनका मोबाइल भी टूट गया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने होटल संचालक मनोज तिवारी, उसके दोनों वेटरों सौरभ कश्यप और सौरभ विश्वकर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
होटल की गतिविधियों से रहवासी परेशान
स्थानीय लोगों के अनुसार होटल में आए दिन कार्यक्रम होते रहते हैं। जहां पर डीजे आदि के कारण आसपास के रहवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसकी शिकायत होटल संचालक मनु तिवारी व मदनमहल थाना पुलिस केा करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने से नागरिक आक्रोशित रहते हैं।