शीना बोरा हत्याकांड मामले में इंद्राणी मुखर्जी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत - Khabri Guru

Breaking

शीना बोरा हत्याकांड मामले में इंद्राणी मुखर्जी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत


नई दिल्ली।  शीना बोरा मर्डर केस में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस सुनवाई के दौरान इस केस में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को जमानत दे दी गई है। सुनवाई के दौरान इंद्राणी की तरफ से वरिष्ट वकील मुकुल रोहतगी पेश हुए थे। उन्होंने कहा कि आरोपी इंद्राणी पिछले 6.5 साल से जेल में हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 6.5 साल से जेल में रहने के आधार पर जमानत का आदेश दिया है। इंद्राणी के वकील की तरफ से दलील दी गई कि उसका मुकदमा छह साल से भी ज्यादा समय से चल रहा है। अभी इसके जल्द निपटने की कोई संभावना नहीं है।

क्या है मामला
बता दें कि 10 साल पहले साल 2012 में शीना बोरा  की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड की जांच सीबीआई (CBI) कर रही है। इस मामले में इंद्राणी मुखर्जी को उसके ड्राइवर द्वारा किए गए खुलासे के बाद 2015 में गिरफ्तार किया गया था।

पेज