चलती कार में आग लगी, जान बचाकर भागा ड्रायवर - Khabri Guru

Breaking

चलती कार में आग लगी, जान बचाकर भागा ड्रायवर


जबलपुर। नर्मदा रोड रामपुर स्थित बंदरिया तिराहे के समीप एक कार को धू-धू कर राहगीरों में हड़कंप मच गया। कार में आग देखते ही कार चालक वाहन से उतरककर भाग गया। जिसके बाद स्थानीय राहगीरों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। इस दौरान मार्ग में जाम की स्थिति बन गई।
 
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हवाबाग चर्च के नजदीक नर्मदा रोड पर चलती हुई कार में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद घबड़ाया हुआ ड्राइवर कार छोड़ अपनी जान बचाने घटना स्थल से भाग गया।
फायर ब्रिगेड के आने तक कार जलकर खाक हो चुकी थी। आग लगने की वजह से कार की नंबर प्लेट भी पूरी तरह से जल गई और तत्काल वाहन मालिक की जानकारी नहीं लग सकी। फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में सड़क में जाम लग गया। जिसके बाद मौके पर थाने की पुलिस पहुंची। काफी संख्या में मौजूद लोगो को हटाया गया। आग कैसे लगी व कार मालिक कौन है। इसकी पतासाजी पुलिस द्वारा की जा रही है।




पेज