उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, यात्रियों से सवार बस खाई में जाकर गिरी, 22 लोगों की हुई मौत - Khabri Guru

Breaking

उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, यात्रियों से सवार बस खाई में जाकर गिरी, 22 लोगों की हुई मौत


देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बड़ा हादसा हुआ है। आपको बता दें कि उत्तरकाशी जिले के डामटा में एक बस गहरी खाई में जाकर गिर गई। दुर्घटना के वक्त बस में 40 लोग सवार थे। जिसके तुरंत बाद एसडीआरएफ और पुलिस राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, डामटा में हुए बस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि घटना के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। इस संबंध में उत्तरकाशी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि वह स्वयं मौके पर जा रहे हैं।

मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं यात्री
बताया जा रहा है कि बस में सवार यात्री मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले हैं। हादसा डामटा के पास हुआ, जहां पर बस सीधे 200 मीटर गहरी खाई में जाकर गिर गई। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

घायलों को उपचार के लिए ले जाते बचाव दल के सदस्य

पेज