पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक बयान देने वाली नुपुर शर्मा पर गिरी गाज, भाजपा ने किया निलंबित - Khabri Guru

Breaking

पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक बयान देने वाली नुपुर शर्मा पर गिरी गाज, भाजपा ने किया निलंबित



नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान देने वाली नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया है। इससे पहले भाजपा ने एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि पार्टी किसी भी धर्म का अपमान करने वालों के खिलाफ है। दरअसल, नुपुर शर्मा की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय काफी ज्यादा नाराज था और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा था। नुपुर शर्मा के साथ ही भाजपा ने दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल पर भी कार्रवाई की है। पार्टी ने नुपुर शर्मा के साथ-साथ नवीन जिंदल को भी निलंबित कर दिया है। नुपुर शर्मा की आपत्तिजनक बयान को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय नाराज बताया जा रहा था और वो लगातार नुपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा था। 

भाजपा ने रखा अपना पक्ष
भाजपा महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि भारत के हजारों वर्षों के इतिहास में प्रत्येक धर्म फला-फूला है। भाजपा सभी धर्मों का सम्मान करती है। भाजपा किसी भी धर्म के किसी भी धार्मिक व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है। भाजपा भी किसी भी संप्रदाय या धर्म का अपमान या अपमान करने वाली किसी भी विचारधारा के खिलाफ है। भाजपा ऐसे लोगों को बढ़ावा नहीं देती है।

नुपुर शर्मा का माफीनामा
भाजपा से निलंबित होने के बाद नुपुर शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपना माफीनामा साझा किया। जिसमें उन्होंने कहा कि मैं पिछले कई दिनों से टीवी डिबेट पर जा रही थी, जहां रोज़ाना मेरे आराध्य शिव जी का अपमान किया जा रहा था। मेरे सामने यह कहा जा रहा था कि वो शिवलिंग नहीं फुवारा हैं, दिल्ली के हर फुटपाथ पर बहुत शिवलिंग पाए जाते हैं जाओ जा के पूजा कर लो।

उन्होंने कहा कि मेरे सामने बार-बार इस प्रकार से हमारे महादेव शिव जी के अपमान को मैं बर्दाश्त नहीं कर पाई और मैंने रोष में आकर कुछ चीजें कह दी। अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं अपने शब्द वापिस लेती हूं। मेरी मंशा किसी को कष्ट पहुंचाने की कभी नहीं थी।

पेज