ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि इस वक्त प्रधान मंत्री जी पूरी ताक़त के साथ आम आदमी पार्टी के पीछे पड़े हैं- ख़ासकर दिल्ली और पंजाब सरकारों के। झूठ पे झूठ, झूठ पे झूठ। उन्होंने कहा कि आपके पास सारी एजेन्सीज़ की ताक़त है, पर भगवान हमारे साथ है।
बता दें कि सत्येंद्र जैनकथित तौर पर 16 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की है जिसका दावा ED ने किया। CBI और ED ने आरोप लगाया कि जैन ने अपनी दो बेटियों सहित परिवार के अन्य सदस्यों का इस्तेमाल जांच एजेंसियों को गुमराह करने के लिए किया। जांच रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि सत्येंद्र जैन की पत्नी और दो बेटियों ने उनसे जुड़ी कंपनियों के कारोबार की आड़ में करोड़ो रुपये प्राप्त किए।