पूर्व सीएम उमा भारती ने ओरछा में शराब दुकान पर फेंका गोबर, बोलीं- किसको दोष दूं, हमारी ही तो सरकार है - Khabri Guru

Breaking

पूर्व सीएम उमा भारती ने ओरछा में शराब दुकान पर फेंका गोबर, बोलीं- किसको दोष दूं, हमारी ही तो सरकार है

निवाड़ी। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर एक बार फिर मोर्चा खोला हुआ है। आज एक वीडियो में वे रामराजा सरकार की नगरी ओरछा की एक शराब दुकान में गोबर फेंकते हुए दिखाई दीं। इसके बाद उन्होंने शराबबंदी न होने पर नाराजगी दिखाते हुए कहा कि जब अपनी ही सरकार है तो अब इसके लिए किसे दोष दूं। उन्होंने नाराजगी भरे स्वर में कहा कि भगवान श्रीराम की जन्मस्थली में भक्तों को पवित्र नदी सरयू का जल ग्रहण करने के लिए मिलता है और प्रभु श्री रामराजा की नगरी में यह जल (शराब) मिल रहा है। 

बताया गया है कि सुश्री उमाभारती भगवान श्री रामराजा सरकार के दर्शन करने के लिए ओरछा पहुंची थीं। जैसे ही उन्होंने ओरछा नगरी में प्रवेश किया तो उन्हें शराब की दुकान दिखाई दी। सुश्री उमाभारती ने तत्काल अपना काफिला वहीं रुकवा दिया और साथ चल रहे कार्यकर्ता से गोबर मंगवाया। इसके बाद उन्होंने अपने हाथों से गोबर दुकान की ओर फेंक दिया जो बाहर काउन्टर के पास जाकर गिरा। गौरतलब है कि भोपाल की शराब दुकान पर पत्थर फेंकने के बाद अब पूर्व सीएम उमा भारती ने ओरछा स्थित शराब की दुकान पर गोबर फेंककर विरोध जताया है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पहले भी ओरछा में स्थित मदिरा की दुकान का ट्विटर के माध्यम से विरोध जता चुकी है।

पेज