6 नवम्बर को नव प्रतिष्ठित शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी और स्वामी सदानंद सरस्वती जी का प्रथम संस्कारधानी आगमन - Khabri Guru

Breaking

6 नवम्बर को नव प्रतिष्ठित शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी और स्वामी सदानंद सरस्वती जी का प्रथम संस्कारधानी आगमन


जबलपुर, ख़बरी गुरु
ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद के उत्तराधिकारी के रूप में नव प्रतिष्ठित श्री ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी और श्री द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी का 6 नवम्बर को प्रथम संस्कारधानी आगमन हो रहा है। इसके उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

बगलामुखी सिद्धपीठ सिविक सेंटर में ब्रह्मचारी स्वामी चैतन्यानंद की अध्यक्षता बैठक में निर्णय हुआ कि दोनों शंकराचार्य की अगुवाई में दमोह नाका चौक से एक शोभायात्रा 6 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। जो छोटा फुहारा, मिलौनीगंज चौक, कोतवाली, बड़ा फुहारा, लार्डगंज , मालवीय चौक से होते हुए शहीद स्मारक गोल बाजार पहुंचेगी। जहां दोपहर दो बजे से अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया है।


पेज