जनपद सदस्यों का दर्द- क्षेत्र के सरपंच ही नहीं देते तवज्जो, मानदेय भी कम मिल रहा - Khabri Guru

Breaking

जनपद सदस्यों का दर्द- क्षेत्र के सरपंच ही नहीं देते तवज्जो, मानदेय भी कम मिल रहा



जबलपुर। हम कम से कम चार-पांच ग्राम पंचायतों के मतदाताओं से चुनकर जनपद सदस्य बनते हैं लेकिन उन्हीं ग्राम पंचायतों के सरपंच तवज्जो नहीं देते हैं। अपने क्षेत्र में विकास कार्य कराने के लिए सरपंचों के सामने गिड़गिड़ाना पड़ता है। हमें वर्तमान में मानदेय भी काफी कम मिलता है। यह दर्द गुरुवार को जनपद पंचायतों के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपते हुए बयां किया। जनपद सदस्यों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो प्रदेश के जनपद पंचायत सदस्य 21 दिसंबर को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के आवास का घेराव करेंगे। इस दौरान प्रदेश भर से गए जनपद सदस्य उनके समक्ष अपनी मांगें रखेंगे। जनपद सदस्यों का कहना है कि अगर मुख्यमंत्री ने उनकी मांगें नहीं मानीं तो वो अपने पद से सामूहिक इस्तीफा दे देंगे।

बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे जनपद पंचायत सदस्यों का कहना है कि नीतिगत खामियों की वजह से उनको सरपंचों पर आश्रित होना पड़ रहा है, जबकि वो अनेक पंचायतों का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनका चुनाव चार से पांच पंचायतों के मतदाता करते हैं। जनपद सदस्यों का कहना है कि उनके क्षेत्र के सरपंच उनको तवज्जो नहीं देते। अगर वो अपने निर्वाचन क्षेत्र में कोई काम कराना चाहते हैं तो उनको सरपंच के समक्ष मनुहार करना पड़ती है। ज्ञापन के जरिए मानदेय 25 हजार रुपये करने की मांग भी की गई।

इस दौरान शिवप्रसाद मरकाम, मूलचंद साहू, दयावती यादव, विनोद पटैल, प्रमोद शुक्ला, डालचंद सरयाम, सरबरी बी, अंजना सोयाम, धर्मेंद्र सिंह, राजा भैया पटैल,रेखा चड़ार, भारती यादव, वंदना पटैल, संगीता भुमिया, नारायण शर्मा, अशोक पटैल, दिनेश मर्सकोले, ललिता मरावी, तरुणा सोनकर, रंजना पटैल, मंजू गर्ग, आराधना गोठरिया, रामबाबू पटैल, सत्येंद्र गर्ग, आरती पटैल, रंजना पटैल, गीता मेहरा, सुशीला बाई, सुखवती ठाकुर, विनीता सिंह मौजूद रहे।

पेज