सीएम के घर के पास मिला जिंदा बम का गोला, हाई अलर्ट पर एजेंसियां - Khabri Guru

Breaking

सीएम के घर के पास मिला जिंदा बम का गोला, हाई अलर्ट पर एजेंसियां


चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री निवास के समीप एक जिंदा बम का खोखा बरामद होने से सनसनी का माहौल बन गया है। खबर मिलते ही सुरक्षा एजेन्सियां अलर्ट हो गईं तथा जांच पड़ताल प्रारम्भ कर दी है। बम चंडीगढ़ के कंसल और मोहाली के नया गांव की सीमा के पास मिला है। बम निरोधक दस्ता और चंडीगढ़ पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है।

बताया गया है कि चंडीगढ़ में पंजाब के सीएम आवास के पास बने वीवीआईपी हेलीपैड से एक जिंदा बम का खोखा बरामद होने के बाद एक बड़ी आतंकी घटना को नाकाम कर दिया गया है। बम चंडीगढ़ के कंसल और मोहाली के नया गांव की सीमा के पास मिला था। इस बात की जानकारी मिलते ही बम निरोधक दस्ता और चंडीगढ़ पुलिस की टीम मौके पर मौजूद पहुंच गया। इसके बाद से मुख्यमंत्री आवास सहित आसपास के इलाके में सुरक्षा तेज कर दी गई है। इस बात की पतासाजी की जा रही है कि हेलीपैड तक यह बम किसके माध्यम से पहुंचा और इसके पीछे आखिर योजना क्या थी। इस घटना की जानकारी दिल्ली तक पहुंच गई है और केन्द्रीय सुरक्षा एजेन्सियां सक्रिय हो गई हैं। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे और जांच जारी थी। 

पेज