पटना। केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के काफिले की एक जीप रविवार को हादसे का शिकार हो गई। हालांकि मौके पर लोगों के तेजी से बचाव करने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। हादसे में 5 पुलिस कर्मचारी घायल हो गए। हादसा बक्सर से पटना जाने के दौरान हुआ। केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो फुटेज पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। यह हादसा मथिला और नारायणपुर के बीच हुआ। हादसे में जीप के ड्राइवर समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।
मंत्री अश्विनी चौबे ने ट्विटर पर कहा कि ‘बक्सर से पटना के रास्ते में डुमराव के मथिला-नारायणपुर मार्ग के नहर के सड़क पुल पर कोरानसराय थाने का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। प्रभु श्रीराम की कृपा से सभी ठीक लग रहे हैं। घायल पुलिसकर्मियों और चालक के साथ डुमराव सदर अस्पताल जा रहा हूं’ उन्होंने कहा कि नहर में पलटी गाड़ी से पुलिसकर्मियों को निकालने में भाजपा कार्यकर्ता अजय तिवारी, मेरे अंगरक्षक नागेंद्र कुमार चौबे, मोहित कुमार, धनेश्वर कुमार, कुंजबिहारी ओझा, एएसआई जयराम कुमार, मुकेश कुमार, सुजॉय कुमार, प्रेमकुमार सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि ‘मैं बहादुरी के लिए सभी को धन्यवाद देता हूं। मामूली चोटें आने के बाद पुलिसकर्मियों व चालक को डुमराव सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। ज्यादा घायल होने वाले दो पुलिस अधिकारियों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना भेज दिया गया है।