जबलपुर में 7 वीं मंजिल से महिला कूदी, डिप्रेशन बनी आत्महत्या की वजह! - Khabri Guru

Breaking

जबलपुर में 7 वीं मंजिल से महिला कूदी, डिप्रेशन बनी आत्महत्या की वजह!



जबलपुर के गोपाल सदन इलाके में उस समय हड़कंप की स्थिति बन गई। जब एक महिला ने सातवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। गोपाल सदन के कुबेर रेसीडेंसी की सातवीं मंजिल से छलांग लगाने के बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई। क्षेत्रवासियों ने मौके पर पहुंचकर जब मृतका को देखा तो उसकी सांसे थम चुकी थी। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता के मुताबिक डायल हंड्रेड से सूचना मिली थी कि कुबेर अपार्टमेंट की छत से एक अज्ञात महिला कूद गई हैं। महिला का शव जमीन के लहूलुहान डला हुआ है। जिसके बाद मौके पर पहुंचा गया। महिला की शिनाख्त गोपाल सदन निवासी 55 वर्षीय गीता गुप्ता नाम से हुई है। मृतिका महिला के भाई से संपर्क किया गया है। जहां मृतिका के भाई ने बताया मृतिका काफी समय से बीमार थी। जिसके कारण डिप्रेशन में चल रही थी। शायद इसी वजह से आत्महत्या करने कदम उठाया होगा। हालांकि पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पेज