खेत में पुलिया के नीचे बोरे में लाश मिलने से सनसनी - Khabri Guru

Breaking

खेत में पुलिया के नीचे बोरे में लाश मिलने से सनसनी

 अज्ञात व्यक्ति की हत्या का संदेह, जांच जारी


(राकेश नगाइच की रिपोर्ट)
बेलखाडू। 
पनागर थाना क्षेत्रान्तर्गत बेलखाड़ू के समीप खेत की पुलिया में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। 

बेलखाडू के समीप ग्राम बंघोड़ा से महगवा रोड पर सड़क पुलिया के नीचे बोरे में बंद अज्ञात लाश की जानकारी लगते ही ग्रामीणों में सनसनी फ़ैल गई। पनागर थाने के प्रभारी एसआई अंबुज पांडेय ने मौके पर इस प्रतिनिधि को बताया कि घटना स्थल खेत मालिक बंघोडा के किसान सुनील पटेल ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि उसके खेत के समीप रोड की पुलिया के नीचे एक बोरा बंद लाश पड़ी है। खेत में सिंचाई का  काम करने वाले नौकर तुलसी बर्मन ने पुलिया के समीप सिंचाई पाइप लगाने पहुंच तो उसे लाश की जानकारी दी है। 

सुनील के अनुसार नौकर ने जैसे ही उनको लाश के सम्बन्ध में बताया तो इसकी तत्काल सूचना दोपहर 2 बजे पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दल बल समेत घटना स्थल पहुंचे। जहां पुलिस को मुआयना करने पर पाया गया कि लाश बोरे में बंद थी तथा एक खाद की बोरी में कमर के हिस्से में रस्सी से बंधी हुई थी। लाश पुलिया के अंदरूनी हिस्से में पड़ी हुई थी। मौके पर लाश को स्थानीय कोटवार से बाहर करने पर पता चला कि एक अज्ञात लगभग 25 वर्षीय युवक की बगैर पेंट शर्ट के केवल अंडर वियर में चेहरे पर ताजे चोट के निशान सहित लाश पाई गई। प्रथम दृष्टया हत्या का प्रकरण लग रहा है। स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाने पर भी मृतक की पहचान नहीं हो सके। डॉग स्क्वाड, एसएफएल टीम ने मौके के साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही की। इसके साथ ही मृतक की शिनाख्ती के प्रयास किये जा रहे हैं। 

पेज