श्रीकृष्ण रुक्मणि विवाह में झूम उठे श्रद्धालु भक्त - Khabri Guru

Breaking

श्रीकृष्ण रुक्मणि विवाह में झूम उठे श्रद्धालु भक्त


बेलखाडू। बेलखाडू में जारी श्रीमद् भागवत कथा दौरान आज शाम रुक्मणि श्रीकृष्ण विवाह प्रसंग में कथा वाचक अभिनंदन जी महाराज वृंदावन वालों ने भगवान के वैवाहिक प्रसंग को विस्तार से श्रोताओं को सुन कर सभी मंत्रमुग्ध हो गए ।कथा पश्चात् एक बालिका को दूल्हा श्रीकृष्ण रूप में सजाकर बाजे गाजे के साथ नाचते हुए ग्रामीण जब बारात लेकर श्रीमद् भागवत कथा स्थल पहुंची जहा बारातियों का स्वागत फूल मालाओं से किया गया बारातियों को खीर पूड़ी हलुआ का भोजन कराया गया। 

कथा वाचक अभिनंदन जी महाराज वृंदावन ने कथा पश्चात रुक्मणि रूप रखे बालिका से कृष्ण रूप धारण किए बालिका का जयमाला से विवाह समारोह संपन्न कराया ,उत्साहित सैकड़ों श्रोतागण इस अवसर पर खूब झूम झूम कर नाचे और विवाह का आनंद लिया। कथा वाचक अभिनंदन जी ने श्रीकृष्ण रुक्मणि के विवाह पर भजन गीत प्रस्तुत कर सभी को उत्साह पूर्वक नाचने मजबूर कर दिया,इस विशाल भागवत कथा आयोजन से ग्रामीणजन हर्षित हैं !आज इस अवसर पर संतोष साहू, अजीत साहू, तरुण चतुर्वेदी ,पप्पू साहू, मुकेश साहू रामराज भुर्रक दस्सी साहू ,पवन चढ़ार ,सुरेश साहू, सुभाष ठाकुर ,सोनू साहू ,अनिल साहू सहित बड़ी संख्या मे श्रोता गण उपस्थित रहे।

पेज