महिला बाल विकास विभाग का मैदानी अमला कल सामूहिक अवकाश पर - Khabri Guru

Breaking

महिला बाल विकास विभाग का मैदानी अमला कल सामूहिक अवकाश पर

15 मार्च से अनश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का दिया अल्टीमेटम

लाड़ली बहना योजना पर संकट के बादल

आंदोलनकारियों ने संभागायुक्त के नाम ज्ञापन दिया


जबलपुर। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर महिला बाल विकास विभाग कें परियोजना अधिकारी , सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संयुक्त संघर्ष समिति ने आज संभागायुक्त और कलेक्टर को ज्ञापन दिया। 2 मार्च से हड़ताल पर चल रहे संघ ने शासन से अपनी अन्य मांगों की बात दोहराई। उनका आरोप है कि उन्हें बीते 30 वर्षों से सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है । उनकी मांगों को हमेशा अनसुना कर दिया गया।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता तो 15 मार्च से सभी अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे। संघ ने कल 3 मार्च को भी सामूहिक अवकाश पर रहने का भी निर्णय लिया है । कहा गया है कि कल का प्रदर्शन सांकेतिक है।यहां यह उल्लेखनीय है कि सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में अग्नि रहने वाले मैदानी अमले हड़ताल पर चले जाने से सरकार की सबसे बड़ी मानी जा रही लाडली योजना पर ग्रहण लगने की पूरी संभावना है। 5 मार्च से लाडली बहना योजना के फॉर्म भरे जाने है। इस बीच इस मैदानी अमले के अधिकारी कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर चले जाने से इसी योजना के प्रारंभिक चरण में ही रुकावट आने की पूरी संभावना है

कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपते आंदोलनकारी


संयुक्त संचालक के नाम भी सौंपा गया ज्ञापन


























पेज