ओबीसी की आड़ में मोदी सरकार बचना चाहती है, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री यादव ने कहा - Khabri Guru

Breaking

ओबीसी की आड़ में मोदी सरकार बचना चाहती है, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री यादव ने कहा

जबलपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस महामंत्री दिनेश यादव ने केंद्र की मोदी सरकार एवं भाजपा की निम्न घटिया राजनीति की आलोचना करते हुए कहा कि अपने पाप को छुपाने के लिए अब पिछड़ा वर्ग की आड़ को अपनी ढाल बना रही है मोदी सरकार, भाजपा जिस भाषण पर राहुल गांधी को दोषी ठहरा रही है उस बयान में राहुल गांधी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि नीरव मोदी ललित मोदी ने नरेंद्र मोदी के राज में देश की बैंकों से करोड़ों रुपए का गबन किया यह सब देश को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं इन सब का सरनेम मोदी है। राहुल गांधी ने कही भी समाज शब्द का उपयोग उल्लेख नही किया और न ही समाज को अपमानित किया है । 

उन्होंने कहा कि जब भाजपा की मोदी सरकार भ्रष्टाचार में घिरती दिखाई दे रही हैं पूरे देश के आक्रोश को देख रही हैं तो भाजपा अपनी मोदी सरकार के पाप को छिपाने के लिए घटिया माहौल बनाने में लगी है, धर्म भेद के बाद अब वर्ग भेद कराने में उतारू हो गई। पिछड़े वर्ग को अपमान को लेकर सभी जातियों को बरगलाने में लगी है।  जबकि नीरव मोदी और ललित मोदी पिछड़े वर्ग से नही आते हैं।  फिर ओबीसी का अपमान कैसा ?  पिछड़े वर्ग में तो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और उनका परिवार भी आता है जिसे केंद्र सरकार ने के इशारे पर लगातार लालू यादव के साथ-साथ उनकी बहू बेटियों को भी ईडी सीबीआई जैसी जांच प्रताड़ित करके परेशान किया जा रहा है, ऐसे ही कुछ उदाहरण उत्तर प्रदेश में मिले हैं जहां पर पिछड़ा वर्ग के नेताओं को अपमानित किया है।  उन्हें दंडित भी करने का काम मोदी योगी सरकार के दबाव में किया जा रहा है । उस वक्त भाजपा के बड़बोले नेता कहां थे।  देश के हर प्रदेश में पिछड़े वर्ग के नेताओं के खिलाफ झूठी कार्रवाई की जा रही थी । उनके सम्मान से खिलवाड़ किया जा रहा।

राहुल गांधी व कांग्रेस को बदनाम करके पिछडे वर्ग से सहानुभूति लेने प्रयासरत हैं।  भाजपा का यह पाखंड और दिखावा है जो घटिया राजनीति का एक हिस्सा है पिछड़े वर्ग की सभी समाज यह सब देख रही है, जान रही है, और समझ रही है। भाजपा पिछड़े वर्ग को मूर्ख ना समझे।

पेज