
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस का वचन पत्र झूठ का पुलिंदा है। उन्होंने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया। हमने युवा नीति जारी करके मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना बनाई और प्रावधान किया कि बेरोजगार बेटा-बेटियों को कौशल संपन्न बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा इसके बदले 8 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।
ये कमलनाथ नहीं कपटनाथ और झूठनाथ हैं। कमलनाथ ने जनहितकारी योजनाओं को बंद कर गरीबों के अधिकारों को छीनने का पाप किया। उन्होंने प्रदेश को तबाह किया। भाजपा सरकार मध्यप्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जा रही है। छिंदवाड़ा कमलनाथ की जागीर नहीं है। कमलनाथ सिर्फ झूठ बोलते हैं, लेकिन अब ये बाजीगरी नहीं चलेगी। कमलनाथ ने हर वर्ग के साथ अन्याय किया। छिंदवाड़ा में विकास के काम सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किये हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "कांग्रेस आज देश के लिए समस्या है और कांग्रेस की समस्या राहुल गांधी हैं। आज कांग्रेस के लोग मुंह पर ताला लगा कर बैठे हैं, राहुल गांधी आपने अपने मुंह पर ताला तब क्यों नहीं लगाया जब आप अपने मुंह से पीएम मोदी, मोदी जाति के बारे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे। जिस ढंग से आपने जाति का अपमान किया, ओबीसी का अपमान किया, आपको किसने हक दिया ओबीसी को अपमानित करने का।