कमजोर ग्लोबल संकेतों के बाद भी घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं। सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है। Sensex में 210.49 अंक की बढ़त के साथ 59,778.29 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 56.35 अंक की मजबूती के साथ 17,675.80 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। ADANIPORTS, NTPC, LT, TITAN, POWERGRID के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं DIVISLAB, DRREDDY, EICHERMOT, APOLLOHOSP, CIPLA के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। आज के कारोबार में फार्मा और रियल्टी इंडेक्स को छोड़कर अन्य सभी इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 20 अप्रैल 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।
Tata Motors
टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली कंपनी जैगुआर लैंड रोवर (JLR) ने कहा है कि वह अपनी औद्योगिक क्षमता बढ़ाने, नए मॉडल पेश करने और अपनी श्रेणी में प्रौद्योगिकी बढ़ाने के लिए अगले 5 साल में 15 अरब पाउंड का निवेश करेगी. कंपनी ने कहा कि हेलेवुड स्थित उसका संयंत्र पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक रूप से उत्पादन इकाई होगा. इसकी अगली पीढ़ी के मध्यम आकार के एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) ढांचा, विद्युतीकृत मॉड्यूलर ढांचा (ईएमए) अब पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होगा।
Jindal Stainless
स्टेनलेस स्टील बनाने वाली घरेलू कंपनी जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) के निदेशक मंडल ने अभ्युदय जिंदल को कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. साथ ही वित्त वर्ष 2022-23 के लिए एक रुपये प्रति शेयर के स्पेशल इंटरिम डिविडेंड को भी मंजूरी दी है. जेएसएल ने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने जिंदल स्टेनलेस (हिसार) लिमिटेड (जेएसएचएल) की विलय प्रक्रिया के सफल समापन और विलय की गई इकाई के नये शेयरों के लिस्ट होने पर वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 2 रुपये अंकित मूल्य पर 1 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल इंटरिम डिविडेंड को भी मंजूरी दी है।
Adani Green
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने कहा कि उसे खपत से ज्यादा पानी बचाने यानी संरक्षण के प्रयासों के लिए एक वैश्विक संस्था से प्रमाणपत्र मिला है. कंपनी ने बयान में कहा कि एक स्वतंत्र वैश्विक एश्योरेंस एजेंसी डीएनवी ने एजीईएल को ‘वॉटर पॉजिटिव’ के तौर पर वेरिफाई किया है. कंपनी ने कहा कि यह वेरिफिकेशन दर्शाता है कि एजीईएल का जल संरक्षण उसकी खपत से कहीं अधिक है।
UltraTech Cement
कंपनी ने अपने 2.2 mtpa brownfield expansion की सफलता के साथ पाटलिपुत्र, बिहार में अपनी ग्राइंडिंग इकाई की क्षमता में 4.7 mtpa की वृद्धि की घोषणा की है। यह अतिरिक्त क्षमता कंपनी को तेजी से बढ़ते सीमेंट की मांग को पूरा करने में मदद करेगी। इससे पूर्वी क्षेत्र में मांग और इसके मिश्रित cement ratio को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। भारत में कंपनी की कुल ग्रे सीमेंट निर्माण क्षमता अब 129.15 mtpa है।
AU Small Finance Bank
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से विदेशी मुद्रा विनिमय कारोबार की अनुमति मिल गई है. बैंक ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि आरबीआई ने 19 अप्रैल, 2023 को जारी अपने पत्र में विदेशी मुद्रा विनिमय के अधिकृत वितरक श्रेणी- प्रथम के तौर पर काम करने का लाइसेंस दे दिया है. रिजर्व बैंक ने हाल में संजय अग्रवाल को इस बैंक का 3 साल के कार्यकाल के लिए दोबारा प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त करने को मंजूरी दी थी।