नर्मदा के टापुओं पर 4 लोग फंसे, देर रात तक होता रहा निकालने का प्रयास - Khabri Guru

Breaking

नर्मदा के टापुओं पर 4 लोग फंसे, देर रात तक होता रहा निकालने का प्रयास


जबलपुर। लम्हेटाघाट एवं भेड़ाघाट के बीच दो टापुओं पर रविवार को 7 लोग नर्मदा का जलस्तर बढ़ जाने से फंस गए। जिनमें से देर शाम तीन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि अन्य 4 लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है। ये लोग मछली मारने गए थे, तभी अचानक पानी का स्तर बढ़ गया और ये लोग वापिस नहीं आ पाए थे। बहरहाल देर रात तक पुलिस व गोताखोर दल चारों लोगों को निकालने का प्रयास कर रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्मदा नदी के गोपालपुर में मछली मारने के लिए आए चार युवक तेज बहाव आ जाने के कारण टापू में फंस गए टापू में फंसे युवकों और रेस्क्यू टीम में लगभग 200 फीट की दूरी है। जानकारों ने बताया कि धुआंधार के ऊपर 1 किलोमीटर दूर जहां पर चारों युवक फंसे हुए हैं वहां पर काफी तेज बहाव होने के कारण रेस्क्यू टीम को पहुंचने में काफी परेशानियां हो रही है। लाइट की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। मौके पर अभी भी ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है/

गोपालपुर नर्मदा नदी में जो चार लोग फंसे हुए हैं वह अलग-अलग टापू में है जिसमें से एक छोटा टापू है वही दूसरे टापू में जो दो लोग फंसे हुए हैं वह काफी बड़ा टापू है। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि बरगी बांध गेट खोले जाने की चेतावनी है, लेकिन फ़िलहाल पानी नहीं छोड़ा जायेगा। रेस्क्यू होने के बाद ही बरगी डेम से पानी छोड़ा जायेगा। पुलिस जवान सहित होमगार्ड का बल और अन्य अधिकारी में रेस्क्यू कर रहे हैं।

पेज