प्रह्लाद पटेल को सेक्सटॉर्शन कॉल: राजस्थान से दो गिरफ्तार - Khabri Guru

Breaking

प्रह्लाद पटेल को सेक्सटॉर्शन कॉल: राजस्थान से दो गिरफ्तार



नई दिल्ली। दमोह सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल सेक्सटॉर्शन का शिकार होते-होते बचे। श्री पटेल के मोबाइल पर बुधवार को एक काॅल आया जब वह दिल्ली स्थितज अपने आवास पर थे। काॅल रिसीव करते ही उनके मोबाइल पर पोर्न क्लिप चलने लगी। श्री पटेल ने तत्काल फोन काटा और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को खबर दी। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से राजस्थान से दो लोगों की गिरफ्तारी की है।  आरोपी ब्लैकमेलिंग के मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए।

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बताया कि कॉल रिसीव करते ही आरोपी ने तुरंत तीन फोटो डाले। मैंने तुरंत फोटोज कॉपी किए और क्राइम ब्रांच को शिकायत कर दी। 24 घंटे में आरोपियों को पुलिस ने ट्रैस कर लिया। उन्होंने अपील की है कि अगर इस तरह के फर्जी कॉल के जाल में कोई फंसता है, तो तत्काल पुलिस की मदद लेनी चाहिए। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए।

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मामले में राजस्थान के भरतपुर से आरोपी मोहम्मद वकील और मोहम्मद साहिब को गिरफ्तार किया हैं। दोनों सेक्सटॉर्शन करने वाली गैंग के सदस्य हैं। बता दें कि भरतपुर का मेवात क्षेत्र सेक्सटॉर्शन के लिए जाना जाता है। आशंका है कि आरोपी यहीं की किसी गैंग के सदस्य हैं। पता चला है कि सेक्सटॉर्शन कॉल के जरिए यह लोग वॉट्सऐप से वीडियो कॉल करते हैं। फिर अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगते हैं।

पेज