कंजेक्टिवाइटिस के मरीजों में इजाफा, डाॅक्टर्स के यहां बढ़ी भीड़ - Khabri Guru

Breaking

कंजेक्टिवाइटिस के मरीजों में इजाफा, डाॅक्टर्स के यहां बढ़ी भीड़


जबलपुर। बारिश के साथ ही कंजेक्टिवाइटिस के मरीजों में काफी इजाफा हो गया है। इन दिनों नेत्र चिकित्सकों के यहां इस बीमारी से परेशान लोगों की लम्बी कतारें लगी हैं। जिनमें बड़ों के अलावा बच्चे भी परेशान हो रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि इस रोग से बचने के लिए सभी लोग सावधानी बरतें। 
आंखों का लाल हो जाना, आंखों में चुभन, तेज रोशनी में जलन तथा दर्द का अहसास। ये सभी लक्षण उस बीमारी के हैं जो इन दिनों शहर में फैली हुई है। कंजेक्टिवाइटिस वायरस की चपेट में आए लोग इन दिनों काफी संख्या में दिख रहे हैं। एक ही परिवार के कई लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है किए इस रोग से पीड़ित लोगों से दूरी बनाए रखना, बार-बार हाथ धोना और आंख साफ करने के लिए साफ कपड़े का उपयोग करना बेहद आवश्यक है। शहर के मेडिकल काॅलेज, जिला चिकित्सालय तथा निजी क्लीनिकों में ऐसे मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। 
जानकारी के अनुसार निजी अस्पतालों के अलावा सरकारी अस्पतालों में भी कंजेक्टिवाइटिस वायरस के मरीजों की सँख्या बढ़ी है। जबलपुर नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज में रोजाना 150 से 200 मरीज आंखों का इलाज करवाने आ रहे हैं, जिसमें कि 50 से 60 मरीज कंजेक्टिवाइटिस वायरस के होते है। इसी तरह जिला अस्पताल में भी 100 मरीजों में से 40 मरीज कंजेक्टिवाइटिस वायरस से पीड़ित हैं। 




पेज