जबलपुर। जबलपुर। डुमना के समीप स्थित ट्रिपल आईटीडीएम से एक छात्रा का नहाते समय वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। यह वीडियो इसी संस्थान में पढ़ने वाली एक अन्य छात्रा बना रही थी। यह लड़की अन्य लड़कियों के नहाते हुए वीडियो बनाकर दिल्ली में रहने वाले अपने दोस्त को भेजती थी। इस मामले को लेकर दो दिन से संस्थान में आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रिपल आईटीडीएम इंस्टिट्यूट के हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा जब नहाते वक्त एहसास हुआ कि कोई खिड़की से उसका वीडियो बना रहा है। इसके साथ ही छात्रा ने शोर मचाया तो अन्य छात्राएं वहां पहुंच गईं। मामूली का जानकारी मिलते ही पतासाजी शुरू हो गई और कॉलेज में ही पढ़ने वाली एक लड़की को पकड़ लिया गया, जो पास के बाथरूम से मोबाइल पर नहाते हुए छात्रा का वीडियो बना रही थी।
बताया गया है कि हॉस्टल की छात्राओं के साथ स्टूडेंट कमेटी ने इस छात्र की जानकारी कॉलेज प्रबंधन को दी, इसके बाद उसके मोबाइल को चेक किया गया। मोबाइल की व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री व अन्य जानकारी को देखने पर पता चला कि आरोपी छात्रा दिल्ली के किसी युवक को यह वीडियो भेजती थी। कॉलेज की छात्रों ने बताया कि मोबाइल की जांच करने से यह भी पता लगा है कि आरोपी छात्रा ने और कई लड़कियों के नहाते हुए वीडियो बनाकर दिल्ली में अपने मित्र को भेजे हैं।
इस मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज करने के लिए संस्थान के छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में डूबना पुलिस चौकी पहुंचे। मौके पर मौजूद छात्राओं ने यह आरोप भी लगाया कि घटना रविवार की सुबह की है और उसके बाद कॉलेज प्रबंधन के द्वारा उनके ऊपर यह दबाव बनाया जा रहा था कि वह इस मामले की शिकायत ना करें। आरोपी छात्र के मोबाइल में पांच लड़कियों के वीडियो मिले हैं। उसके द्वारा यह कबूल भी किया गया है कि वह इन वीडियो को बनाकर अपने बॉयफ्रेंड या अन्य युवक को भेजती थी। पुलिस चौकी में उन्हें बताया गया कि डूमना चौकी खमरिया थाना के क्षेत्र के अंतर्गत आता है और थाना प्रभारी खमरिया ने जानकारी दी कि पुलिस की एक टीम कॉलेज में भेजी जा रही है जो इस मामले की जांच पड़ताल करने के बाद फिर दर्ज करेगी।
सीएसपी सतीश साहू ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के तुरंत बाद एक टीम कॉलेज में भेजी गई है। जिसके द्वारा इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। आरोपी छात्रा के पास से दो मोबाइल जब्त किए गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।