जबलपुर जिले के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस ने ग्राम कुसली में दबिश देकर आरोपी जगदेव सिंह लोधी को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 41 पेटी (2050 पाव) देशी शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 1.63 लाख रुपये है। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश और ग्रामीण डीएसपी सूर्यकांत शर्मा के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।