पूर्व पार्षद ताहिर अली के खिलाफ गबन की जांच - Khabri Guru

Breaking

पूर्व पार्षद ताहिर अली के खिलाफ गबन की जांच

जबलपुर। पं. मोतीलाल नेहरू वार्ड अंतर्गत गोहलपुर स्थित लेमा गार्डन में राजीव गांधी आवास योजना के तहत बनी मल्टी स्टोरी इमारतों में पूर्व पार्षद सैयद ताहिर अली ने गरीब झुग्गीवासियों से 60 हजार से 1 लाख रुपये लेकर बगैर नगर निगम की स्वीकृति के उन्हें कब्जा दिलाया था। बाद में निगम ने कब्जा हटा दिया, लेकिन झुग्गीवासियों की रकम नहीं लौटाई गई। वर्ष 2020 से पीड़ित लगातार शिकायत कर रहे थे, लेकिन अब नगर निगम जागा है।

अपर आयुक्त ने 3 जुलाई 2025 को गोहलपुर थाना प्रभारी को पत्र जारी कर ताहिर अली के विरुद्ध जांच कर वैधानिक कार्रवाई करने कहा है। इससे पहले कलेक्टर कार्यालय द्वारा भी 2020 और 2024 में नगर निगम को जांच के निर्देश दिए गए थे, लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी। अब नगर निगम ने पत्र क्रमांक 2025-26/169 के माध्यम से पुलिस को सख्त कार्रवाई करने को कहा है।

13 पीड़ित झुग्गीवासियों ने संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र के माध्यम से न्याय और अपनी राशि की वापसी की मांग की है। पुलिस अब ताहिर अली पर शिकंजा कसने की तैयारी में है।

पेज