जबलपुर। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए चल रही ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ मुहिम के तहत गुरुवार को शहर के तैय्यब अली स्थित पेट्रोल पंप पर विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार, एक युवक बिना हेलमेट के पेट्रोल भराने पहुंचा, लेकिन पंप कर्मचारी ने नियम का हवाला देते हुए पेट्रोल देने से इंकार कर दिया। इस पर युवक भड़क गया और कर्मचारी से अभद्रता करते हुए हाथापाई करने लगा।
अचानक हुए इस घटनाक्रम से पंप परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद अन्य ग्राहकों ने बीच-बचाव कर युवक को शांत किया और किसी तरह विवाद को बढ़ने से रोका। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस दौरान युवक ने पंप कर्मचारी के साथ धक्का-मुक्की की और तेज आवाज में बहस की।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ जैसी मुहिम जरूरी है, लेकिन इसके पालन के दौरान शालीनता और समझदारी भी बनाए रखना उतना ही आवश्यक है। घटना के बाद पंप प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और भविष्य में ऐसे विवाद टालने के उपाय करने की बात कही है।