जबलपुर। प्यार में पागल एक युवक ने ब्रेकअप के बाद सनक में आकर अपनी प्रेमिका पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला कर दिया। रांझी थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा मोहल्ला में कॉलेज से लौट रही युवती को मोनू कोल नामक युवक ने बीच रास्ते में रोका और बहस के बाद पेचकस से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी।
बताया जा रहा है कि युवती और आरोपी मोनू के बीच पिछले चार वर्षों से प्रेम संबंध थे। करीब 20 दिन पहले दोनों बरगी गए थे, जहां देर रात तक बाहर रहने पर युवती ने घर में मोनू द्वारा ज़बरदस्ती ले जाने की बात कह दी थी। इस घटना के बाद दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई और मोनू बुरी तरह गुस्से में था।
हमले के दो दिन बाद पुलिस ने मोनू को गिरफ्तार कर लिया और रविवार दोपहर करीब 3 बजे गांधी चौक से आरोपी का जुलूस निकालकर इलाके में घुमाया गया। पुलिस की इस कार्रवाई को समाज को संदेश देने के रूप में देखा जा रहा है कि महिलाओं पर हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
युवती की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन इस वारदात ने एक बार फिर रिश्तों में पनपती हिंसा और मानसिक विक्षिप्तता की गंभीर तस्वीर पेश कर दी है। इलाके में इस घटना को लेकर आक्रोश का माहौल है।