जबलपुर। मध्य प्रदेश लेखक संघ जबलपुर इकाई एवं मध्य प्रदेश आंचलिक साहित्यकार परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में सुप्रसिद्ध कृषक कवि रवीन्द्र राघव की एकल काव्य प्रस्तुतियों का अभिनव आयोजन "आओ हम सुनें" का आयोजन श्री जानकी रमण महाविद्यालय प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुआ। कृषक कवि रवीन्द्र राघव ने अपनी प्रस्तुति में कहा
मिलनसार, हँसमुख, स्नेही, साहित्यिक गतिविघियों में ।तत्पर रहते,रचना लिखते,गणना होती कवियों में
जैसी रचनाएँ प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी ।
मुख्य अतिथि के रूप में पं.अशोक मनोध्याय सारस्वत अतिथि के रूप में कृष्ण कुमार पटेल, शिव कुमार पटेल, रघुवंश पटेल रहे तथा वक्ता के रूप में आचार्य उमाशंकर दुबे रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षताश्री शरदचंद पालन ने की इस अवसर पर जबलपुर संस्कारधानी के वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि डॉ. उदयभानु तिवारी, अश्विनी कुमार पाठक, सुनील जैन, अनिल तिवारी आदि ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की मनमोहक प्रस्तुति दी । उक्त अवसर पर संस्कारधानी के वरिष्ठ साहित्यकार, समाजसेवी, महेश पटेल, अशोक मिश्रा एवं अनुराग तिवारी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पं.आशुतोष तिवारी तथा आभार मध्यप्रदेश लेखक संघ जबलपुर इकाई के संयोजक डॉ अभिजात कृष्ण त्रिपाठी के द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ साहित्यकार राजसागरी , सुरेश मिश्र 'विचित्र', अभिमन्यु जैन, डॉ. कौशल दुबे, डॉ. संध्या जैन 'श्रुति', आशुतोष तिवारी, आचार्य विजय तिवारी 'किसलय', डॉ. शिवकुमार व्यास, कमलेश व्यास, राजेश दुबे, अनिल तिवारी, गणेश प्यासा,आलोक पाठक,धीरेन्द्र मिश्र, शरद दीक्षित, पुष्पराज पटेल, प्रदीप पटेल, अशोक पटेल, शशांक पटेल, विष्णु पटेल, दिलीप पटेल, सनत पटेल, राजेश पटेल, सुरेश पटेल, प्रमोद पटेल, आशीष पटेल, मुकेश पटेल, योगीराज पटेल, सौरभ पटेल, चौ. चन्द्रिका प्रसाद, चौ. महेन्द्र पटेल, घनश्याम पटेल, चौ. राघवेन्द्र की गरिमामय उपस्थिति रही है।