गरबा में लहराईं तलवारें, मां शक्ति की आराधना - Khabri Guru

Breaking

गरबा में लहराईं तलवारें, मां शक्ति की आराधना

जबलपुर। नवरात्रि पर्व पर जहां पारंपरिक डांडिया और गरबा नृत्य का आयोजन किया जाता है, वहीं इस बार विजयनगर क्षेत्र में महिलाओं का एक अलग ही रूप देखने को मिला। यहां महिलाओं ने मां शक्ति की आराधना करने के लिए तलवारों के साथ गरबा किया, जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया।

आमतौर पर डांडिया की जगह इस बार प्रतिभागियों के हाथों में चमचमाती तलवारें थीं। महिलाएं माता के शक्ति स्वरूप का रूप धरकर गरबा करती नजर आईं। उनकी यह अनोखी प्रस्तुति देखकर दर्शक भी आश्चर्यचकित रह गए और खूब सराहना की।

प्रतिभागियों का कहना था कि वे पिछले 15 दिनों से तलवार के साथ गरबा नृत्य का अभ्यास कर रही थीं। अभ्यास के दौरान कई बार चोटें भी आईं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और मां शक्ति की आराधना के इस अद्भुत रूप को साकार किया।

यह अनूठा आयोजन न सिर्फ श्रद्धा और भक्ति का परिचायक था बल्कि महिलाओं की शक्ति और साहस का भी प्रतीक बनकर सामने आया। शहरवासियों ने इस गरबा को नवरात्रि की परंपरा में नया आयाम देने वाला बताया।

पेज