मदनमहल स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आए 7 लोग, 2 की मौत - Khabri Guru

Breaking

मदनमहल स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आए 7 लोग, 2 की मौत

जबलपुर। मदन महल रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। नरसिंहपुर से जबलपुर आए परिवार की तीन महिलाएं और तीन बच्चे ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म बदलते समय मालगाड़ी की चपेट में आ गए। हादसे में पुष्पा सोनी नामक महिला की मौके पर ही तथा 4 वर्षीय बालक राजवीर लोधी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं और तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

 जीआरपी के अनुसार घायल पीड़ित परिवार नरसिंहपुर के दादा महाराज बस्ती का रहने वाला है और जबलपुर से वापस लौटने के लिए स्टेशन पहुंचा था। स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते समय महिलाएं सीढ़ियों के बजाय ट्रैक पार कर दूसरे प्लेटफॉर्म की ओर जा रही थीं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रैक पर अचानक मालगाड़ी आने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और परिवार ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद लोगों की मदद से सभी घायलों को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया। सूत्रों का कहना है कि हादसे के दौरान प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं थे, अन्यथा उन्हें ट्रैक पार करने से रोका जा सकता था।

हताहतों की सूची 

(1) शिवानी पटेल W/o राहुल पटेल उम्र 22 वर्ष पता-मुडिया, नरसिंहपुर

(2) शिवानी पटेल (रितु) की संतान D/o राहुल पटेल 9उम्र 4 वर्ष स्थिति – ऑर्थोपेडिक में भर्ती

(3) शिवानी पटेल (इंद्रजीत) की संतान राहुल पटेल आयु 2 वर्ष स्थिति-स्वस्थ

(4) नन्ही बाई पटेल गुलाब पटेल के साथ उम्र 44 वर्ष

(5) राजवीर लोधी पुत्र वीरेंद्र पटेल पुत्र आयु 3 वर्ष स्थिति – मृत्यु 

(6)पुष्पा सोनी W/o कुलदीप सोनी उम्र 44 वर्ष/महिला स्थिति – मृत्यु

(7) सन्नो बी पत्नी युनुश खान उम्र 40 वर्ष/महिला पता – गोटेगांव, नरसिंहपुर स्थिति – स्वस्थ


 

पेज