सेंट्रल GST का इंस्पेक्टर ले रहा था 4 लाख की रिश्वत, रंगे हाथ पकड़ा गया - Khabri Guru

Breaking

सेंट्रल GST का इंस्पेक्टर ले रहा था 4 लाख की रिश्वत, रंगे हाथ पकड़ा गया

जबलपुर। गौरीघाट रोड स्थित सेंट्रल जीएसटी कार्यालय में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब सीबीआई की टीम ने अचानक ट्रैप ऑपरेशन चलाकर जीएसटी इंस्पेक्टर सचिन खरे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि यह कार्रवाई बेहद गोपनीय तरीके से की गई, जिसमें सीबीआई के 10–12 अधिकारी शामिल थे।

सूत्रों के अनुसार, इंस्पेक्टर खरे ने जबलपुर के होटल व्यवसायी विवेक त्रिपाठी के खिलाफ ओयो से जुड़े वित्तीय लेनदेन पर आपत्ति जताई थी और करीब एक करोड़ रुपये की टैक्स रिकवरी निकालने की धमकी दी थी। इस प्रकरण को “सेटिल” करने के लिए उसने 10 लाख रुपये की रिश्वत मांग ली। पहली किस्त के तौर पर 4 लाख रुपये बुधवार को देने का दबाव बनाया गया, जिसके बाद व्यापारी ने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के आधार पर सीबीआई ने योजना बनाकर ट्रैप लगाया। निर्धारित स्थान पर जैसे ही व्यापारी ने रिश्वत की रकम इंस्पेक्टर को सौंपी, टीम ने तुरंत घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। कार्रवाई के बाद जीएसटी कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सीबीआई ने इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के बाद कार्यालय के अन्य अधिकारियों, जिनमें असिस्टेंट कमिश्नर विवेक वर्मा भी शामिल हैं, से पूछताछ शुरू कर दी है। एजेंसी यह जांच कर रही है कि क्या इस मामले में किसी बड़े नेटवर्क की संलिप्तता है। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।


पेज