प्रेमिका ने की थी पत्थर से हमला कर हत्या, हरगढ के जंगल में मिला था प्रेमी का नरकंकाल - Khabri Guru

Breaking

प्रेमिका ने की थी पत्थर से हमला कर हत्या, हरगढ के जंगल में मिला था प्रेमी का नरकंकाल

जबलपुर। खितौला के समीप हरगढ़ के जंगल में मिले मानव कंकाल की गुत्थी पुलिस ने पूरी तरह से सुलझा ली है। पुलिस के अनुसार नरकंकाल की शिनाख्ती ग्राम गुरजी निवासी सोनू पतेल का होना पाया गया था। बताया गया है की युवक की हत्या उसकी प्रेमिका तथा एक अन्य लड़की ने मिलकर की थी। 
थाना प्रभारी खितौला श्रीमति जगोतिन मसराम के अनुसार 24 मई को पान उमारिया रोड किनारे हरगढ़ जंगल में एक मोटर सायकल खड़ी होने तथा उससे कुछ दूर मानव के अस्थि पंजर पड़े होने की सूचना मिली थी। बताया गया है कि सिहोरा थाने में 17 मई को ग्राम गुरजी निवासी नारायण पटेल ने सोनू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोनू घर से मोबाईल सुधारवाने के लिए सिहोरा जाने की बात कहकर निकल था। हरगढ़ में मोटरसाइकिल और मानव के अस्थि पंजर की जानकारी मिलने पर नारायण पटेल, परिजन एवं गांव के अन्य लोग हरगढ के जंगल में जाकर गुमइंसान सोनू पटेल के कपड़ों से उसकी पहचान की।

जांच के दौरान मृतक के परिजनों ने मृतक सोनू पटेल के प्रेम संबंध उसके जीजा साहिल पटेल निवासी ग्राम मड़ई की छोटी बहन मधु पटेल से होना बताया था। यह जानकारी भी मिली कि घटना के दिन मधु पटेल अपनी बुआ की लडकी के साथ हरगढ के जंगल की तरफ से हडबडाहट में तेजी से आते हुए दिखी थी।

संदेही मधु पटेल को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की गई जिसने सोनू पटेल की हत्या करना स्वीकार करते हुये बताया कि पिछले दो सालों से उसके एवं सोनू पटेल निवासी ग्राम गुरजी थाना सिहोरा के बीच प्रेम संबंध थे। सोनू पटेल की बहन निधि पटेल का विवाह उसके बड़े भाई साहिल पटेल के साथ वर्ष 2016 में हुआ था तब से वह एवं सोनू दोनों एक दूसरे के साथ शादी करना चाहते थे, परंतु सामाजिक रीति रिवाज के कारण दोनों का विवाह नही हो सकता था। इसी बीच सोनू का विवाह ग्राम बासन थाना बहोरीबंद जिला कटनी की रहने वाली कु गायत्री पटेल से तय हो गया था। अप्रैल-मई 2021 से सोनू पटेल बात-बात में झूठ बोलने लगा था तथा उसकी तरफ ध्यान देना बंद कर दिया था, इसी बीच उसका भी ग्राम पटी थाना रैपुरा के विजय पटेल के साथ विवाह तय हो गया था। करीब 3-4 माह पूर्व सोनू पटेल उसके घर ग्राम मढ़ई आया था, दोनों के बीच आपस में प्रेम संबंध बने थे, सोनू पटेल के द्वारा प्रेम संबंध का अश्लील विडियों बना लिया गया था तथा सोनू पटेल ने वही विडियों उसे वाॅट्सएप पर भेजा था। वह सोनू से शादी करने को कहती थी तो सोनू कहता था कि ये अश्लील विडियों घर में सब को दिखा दो तो हम दोनों की शादी टूट जायेगी।

दिनांक 14/05/2021 एवं 15/05/2021 को सोनू उससे फोन पर बात करके आखरी बार प्रेम संबंध बनाने को कह रहा था, दिनांक 16/05/2021 को उसकी और सोनू की 3-4 बार फोन पर बात हुई थी तब उसने सोनू से बोला कि ‘‘ठीक है मैं तुम्हारे साथ प्रेम संबंध बनाउगी परंतु मैं जैसा-जैसा बोलूगी तुम्हे वैसा-वैसा करना पड़ेगा।  करीब 09.45 बजे सुबह सोनू मोटर सायकल लेकर सिद्धन के पास आया, योजना के मुताबिक वह अपनी बुआ की लड़की के साथ बेैग में रस्सी, रूमाल रखकर सिद्धन के पास पहुंचे जहां सोनू की मोटर सायकल में बैठकर तीनों हरगढ़ के जंगल पहुचे। जंगल के अंदर महुआ झाड़ के नीचे सोनू ने मोटर सायकल खड़ी कर दिया, बहन को वहीं खड़ा करके वह सोनू के साथ झाड़ियों के और अंदर चली गई, उसने बेग में रखा स्टाॅल जमीन पर बिछाया जिसमें सोनू लेट गया फिर उसने बेग से रस्सी निकालकर हाथ और पैर बांध दिया तथा आंख में रूमाल बांध दिया फिर उसने सोनू को पेट के बल पर पट कर दिया तथा पास में रखे बड़े पत्थर से सोनू के सिर में 3-4 बार जोर जोर से मारी तथा पीट, कंधा व शरीर में 8-10 बार पत्थर से मार कर पत्थर को वही झाड़ियों में फेक दिया था, उसके बाद सोनू की आंखों में बांधा रूमाल खोल लिया तथा जमीन पर बिछाया स्टाॅल सोनू को हटाकर निकाल लिया जिसमें खून लगा था। सोनू के पास रखे एटीएम कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाईल सभी चीजों को अपने बेग में रख लिया, तथा आवाज देकर छोटी बहन को बुलाया छोटी बहन देखकर बोलने लगी की सोनू को क्या हो गया है, तब उसे बताया की इसे पत्थर से मार दिया है, दोनों घबराहट में जंगल से निकलकर पैदल-पैदल रोड पर आ गये जहां एक मोटर सायकल वाले राहगीर से लिफ्ट लेकर दोनों ग्राम कुर्रे गांव तक आ गये जहां से पैदल-पैदल अपने गांव मढ़ई पहुचे। फिर घर पहुच कर उसने स्टाॅल, मोबाईल, एटीएम कार्ड तथा रूमाल को जला कर कचरे के साथ घर के बाहर फेक दिया था। दोनों आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। 

पेज