ओएसडी बनने के आदेश जारी होते हुए तुषार ने ट्वीट कर बताया था कि अब उनकी नियति उन्हें मध्य प्रदेश के सीएम हाउस ले गई है। यह ट्वीट करने के साथ ही उनके मोदी के विरोध में किए गए ट्वीट सामने आने लग गए। ऐसे ही एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि किस्मत हो तो मोदी जी की तरह न तो सवाल पूछने के लिए विपक्ष है और न घर पर बीवी। इसी तरह उन्होंने रामदेव बाबा के गौ मूत्र के उपयोग वाले बयानों का भी जमकर मजाक उड़ाया है। ट्वीटर पर अब लोग भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से पूछ रहे हैं कि देश में क्या अच्छे लोगों की कमी हो गई है जो ऐसे लोगों को अपना ओएसडी बनाया है।
महज साढ़े तीन हजार फॉलोअर
तुषार खुद को सोशल मीडिया का जानकार बताते हैं। वॉर रूम स्ट्रैटीज के नाम से मुंबई में फर्म है। मजेदार बात यह है कि तुषार के ट्ववीटर पर खुद महज साढ़े तीन हजार फॉलोअर हैं। अब लोग सवाल खड़े कर रहे हैं कि तुषार के ट्वीट पर बमुश्किल एक दर्जन लाइक से लेकर ट्वीट आते हैं तो वो कैसे भाजपा की सरकार बनवाएंगे।