बैंक एवं ए.टी.एम. में चोरी का प्रयास करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार - Khabri Guru

Breaking

बैंक एवं ए.टी.एम. में चोरी का प्रयास करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार


जबलपुर। अधारताल थाना पुलिस ने 6 चोरों को बैंक में चोरी की योजना बनाते गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पहले भी चोरी की नीयत से दो बैंक की दीवार और एक एटीएम में तोड़फोड़ कर चुके हैं। पुलिस ने इन्हें उस समय रंगे हाथों पकड़ा जब वे एक अन्य बैंक में चोरी की योजना बना रहे थे।

पुलिस के अनुसार 7 जून को अधारताल थाना में चोरी के प्रयास की 2 रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पहली घटना में राजेन्द्र कुमार नागपुरे ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह यूको बैंक अधारताल में प्रभारी मैनेजर है। आज सुवह लगभग 11 बजे बैंक आया तो देखा कि शाखा परिसर मे पीछे की दीवाल जो कैश शाखा के पास है को अज्ञात चोरों द्वारा दरम्यानी रात में दीवाल खोदकर परिसर मे घुसकर चोरी करने का प्रयास किया गया है।

इसी दिन योगेन्द्र नंदनवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एसबीआई एटीएम चैनल जिसमें एसबीआई के 45 एटीएम हैे, उनका मैनेजर है। एटीएम की देखरेख का कार्य उसे ही करना पड़ता है। एसबीआई का एक एटीएम खरपतवार अनुसन्धान केंद्र के बाजू में है। एटीएम में पैसा डालने लड़के गये थे तो बताये कि रात का एटीएम में तोड़फोड़ की गयी है। उसने जाकर देखा कि अज्ञात चोरों द्वारा रात के समय एटीएम को तोड़कर पैसा निकालने का प्रयास किया गया है।

एक ही दिन में 2 घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस सकते में आ गई और तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियो की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये गए। इसके लिए थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा एवं थाना प्रभारी पनागर आर.के. सोनी के नेतृत्व में टीमें गठित कर उन्हें जिम्मेदारी दी गई। टीमों के द्वारा सी.सी.टी.व्ही. फुटेज खंगाले गये एवं आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही थी । इसी दौरान सोमवार की रात्रि में सूचना मिली कि व्हीकल मोड के आगे ओवर ब्रिज के नीचे बन रहे काली मंदिर के पास 5-6 लडके छिपकर बैठे हैं। जो आपस में बैंक में चोरी की योजना पर बात कर रहे हैं। जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में शंभू गुप्ता निवासी ग्राम इमलई, गोलू उर्फ हरेन्द्र सिह राजपूत निवासी जगमोहन वार्ड जय अंबे कालोनी पनागर, मोह. हसनैन खान निवासी पठानी मोहल्ला, परमूलाल उर्फ छोटू केवट निवासी ग्राम उमरिया, सचिन केवट निवासी ग्राम उमरिया कर्धा, अली अब्बास निवासी पठानी मोहल्ला बताये गए हैं। तलाशी लेने पर इनके कब्जे में हथियार तथा कुछ टूल्स मिले हैं। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने घटनाओं को करना स्वीकार कर लिया। 

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि आरोपियेां को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है। आरोपियेां को सरगर्मी से तलाश कर पकडने मे विशेष भूमिका निभाने वाले उप पुलिस अधीक्षक लाईन मयंक सिंह चैहान, थाना यातायात के सूबेदार अमित शिववंशी, थाना अधारताल के सहायक उप निरीक्षक भगत सिंह, आरक्षक आशीष श्रीवास्तव, शशिकांत बजारे, रामनरेश सिंह, थाना पनागर के वरिष्ठ आरक्षक विनोद शर्मा, को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

पेज