पहली बारिश के साथ पौधरोपण का नेक कार्य शुरू - Khabri Guru

Breaking

पहली बारिश के साथ पौधरोपण का नेक कार्य शुरू

जबलपुर। पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पहली बारिश के उपरांत बुधवार, 9 जून 2021 को फील्ड आउटरीच ब्यूरो जबलपुर के कार्यालय परिसर एवं संजीवनी नगर मोहल्ले की सर्विस रोड पर सहायक निदेशक श्रीमती वर्षा शुक्ल पाठक द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान मोहल्ले की गली से निकलने वाले आमजनों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए जीवन में वृक्षों के महत्व को बताया गया। इस अवसर श्रीमती वर्षा शुक्ल पाठक ने आमजनों को संदेश देते हुए कहा कि व्यक्ति यदि एक पौधा भी रोपित करता है तो वह पर्यावरण की रक्षा में एक बहुत बडा योगदान देता है। अतः प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझ कर एक वृक्ष को रोपने एवं उसकी रक्षा का प्रण लें, इस दौरान लोगों ने रोपित पौधों को रक्षा करने का संकल्प लिया ।

पेज