भारत-श्रीलंका मैच पर लग रहा था दांव, राईट टाउन में पकड़ा गया सटोरिया - Khabri Guru

Breaking

भारत-श्रीलंका मैच पर लग रहा था दांव, राईट टाउन में पकड़ा गया सटोरिया


जबलपुर। राईट टाउन क्षेत्र में एक अपार्टमेंट में पुलिस ने दबिश देकर एक युवक को मोबाइल के जरिए सट्टा खिलाते पकड़ा है। मामला रविवार की रात्रि का है। लार्डगंज थाना पुलिस के अनुसार आरोपी के कब्जे से मोबाइल, टीवी सहित हिसाब-किताब संबंधी दस्तावेज बरामद हुए हैं।

लार्डगंज थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि राईट टाउन क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा क्रिकेट का सट्टा खिलाए जाने की सूुचना पर रविवार की रात्रि में हिमगिरी अपार्टमेंट के फ्लेट नम्बर 302 राईट टाउन में रहने वाला राहुल श्रीवास्तव मोबाइल के माध्यम से भारत एवं श्रीलंका के वनडे मैच तथा इंग्लेण्ड एवं पाकिस्तान के टी 20 मैच पर मोबाइल के जरिये रूपये पैसों का दाव लगवाकर सट्टा खिलवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि जब उक्त फ्लेट में दबिष दी गई तो आरोपी राहुल ने भारत एवं श्रीलंका के वनडे क्रिकेट मैच एवं इंग्लैंड तथा पाकिस्तान के टी 20 क्रिकेट मैच का क्रिकेट का सट्टा खिलवाना स्वीकार किया। उस समय वह फ्लेट के मुख्य कक्ष में क्रिकेट लाईन गुरू ऐप के जरिये भारत एवं श्रीलंका के वनडे क्रिकेट मैच एवं इंग्लैंड तथा पाकिस्तान के टी 20 क्रिकेट मैच में ग्राहकों के द्वारा फोन करने पर उनका नाम एवं पैसों की रकम रजिस्टर में लिख कर सट्टा खिला रहा था। आरोपी राहुल श्रीवास्तव के कब्जे से तीन मोबाइल फोन, नाम एवं रकम लिखा हुआ एक रजिस्टर, एक टीव्ही, कैलकुलेटर, नगदी 7 हजार 500 रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

पेज