डिन्डौरी विधायक को टांगाटोली बनाकर सड़क से हटाया - Khabri Guru

Breaking

डिन्डौरी विधायक को टांगाटोली बनाकर सड़क से हटाया


डिंडौरी। उच्च शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. मोहन यादव से मिलने पहुंचे डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम को पुलिस ने रास्ता में ही रोक लिया। जिसके बाद  विधायक बीच रोड पर बैठकर धरना देने लगे। उसके बाद पुलिस वालों ने ओमकार सिंह मरकाम को उठाकर किनारे कर दिया।

कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम का कहना है कि उन्होंने कलेक्टर समेत सभी जिम्मेदार अधिकारियों से मंत्री मोहन यादव से मिलने का अनुरोध किया था। कलेक्टर रत्नाकर झा ने उन्हें कलेक्ट्रेट में आकर मिलने की बात कही थी। ओमकार सिंह मरकाम ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस वालों ने मुझे जबरन उठा कर फेंक दिया। मैं जनता द्वारा चुना गया एक विधायक हूं। मेरे विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्य या किसी भी कार्यक्रम की जानकारी तो मिलना ही चाहिए। नगर के अवंति बाई चौक में भी मैं आधा घंटा तक प्रभारी मंत्री का इंतजार करता रहा, लेकिन वहां भी मेरी मुलाकात प्रभारी मंत्री से नहीं हुई। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री पहले मुझे जिले के विकास की रणनीति बताएं और इस पर मुझसे चर्चा करें।


डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम धरने पर बैठे।

विधायक को कार्यक्रम की जानकारी नहीं दी
विधायक ने कहा कि प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम को लेकर न तो कोई विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की गई थी और न ही कार्यक्रम स्थल की जानकारी दी गई थी। जनसंपर्क से जारी सूचना में केवल इस बात का जिक्र किया गया था कि प्रभारी मंत्री सोमवार दोपहर 12 बजे तक डिंडौरी में भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। सूचना में न तो स्थल की जानकारी है न ही समय की। ऐसे में प्रभारी मंत्री के कार्यक्रमों को लेकर अनिश्चितता रही। नगर परिषद डिंडौरी द्वारा भी आयोजन की जानकारी किसी को नहीं दी गई। केवल परिषद और पार्टी कार्यकर्ताओं की ही उपस्थिति आयोजनों में देखी गई।

ओमकार मरकाम हमेशा करते रहे हैं विरोध
डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम पहले भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कई कार्यक्रमों में इसी तरह विरोध करते रहे हैं।



कांग्रेसियों को पुलिस ने पकड़कर गाड़ी में बिठा लिया।

प्रभारी मंत्री को दिखाए काले झंडे
डिंडौरी पहुंचे प्रभारी मंत्री मोहन सिंह यादव को कांग्रेसियों के विरोध का सामना करना पड़े। कांग्रेसियों ने मोहन यादव के काफिले के सामने काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।

पेज