नेहरू गार्डन से लगी शासकीय भूमि पर से अवैध कब्जे हटे, माफिया रज्जाक के गुर्गों ने किया था कब्जा - Khabri Guru

Breaking

नेहरू गार्डन से लगी शासकीय भूमि पर से अवैध कब्जे हटे, माफिया रज्जाक के गुर्गों ने किया था कब्जा


जबलपुर। जिला प्रशासन ने माफिया विरोधी अभियान को गति देते हुये आज मंगलवार की सुबह एक बड़ी कार्यवाही की है। अभियान के तहत नगर निगम कार्यालय के सामने स्थित करीब 24 हजार 340 वर्गफुट बेशकीमती शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया है। नेहरू उद्यान से लगी यह भूमि करोड़ों की बताई जा रही है जिसे विवादित भूमि बताते हुए माफिया ने कब्जा कर दुकानें बना ली थीं। बताया जा रहा है कि इस भूमि पर कुख्यात अपराधी अब्दुल रज्जाक के करीबियों ने कब्जा कर रखा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम के अमले ने यह कार्रवाई कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर की है। मौके पर अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों, वर्कशाप, कार बाजार, टी स्टाल को जेसीबी मशीन की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया। राजस्व अधिकारियों के अनुसार पांच करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की इस शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई तहसीलदार रांझी द्वारा पारित आदेश पर की गई।

अवैध कब्जा कर हो रहा था कारोबार
बताया गया है कि शासकीय भूमि पर दबंगों एवं अपराधियों द्वारा कब्जा कर न केवल कारोबार किया जा रहा था बल्कि कुछ हिस्सा किराए पर भी चल रहा था। इस भूमि पर अब्दुल रज्जाक के साथी वसीम पेठा द्वारा दुकान बना ली गई थी। इसी प्रकार शेखू कट्टा ने भी यहां दुकान खोल रखी थी। भूरे पहलवान द्वारा कार बाजार खोल लिया गया था। इसी तरह पूर्व पार्षद रमेश रैकवार द्वारा कब्जा कर टी स्टाल और कुछ अन्य लोगों द्वारा मोटर बाइक वर्कशाप व जूस सेंटर भी संचालित किया जा रहा था।

इनका रहा कब्जा
जिन अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई की गई उनमें नया मुहल्ला निवासी अब्दुल रज्जाक के दामाद शातिर बदमाश शेखू उर्फ कलकत्ता चश्मेवाला शामिल है। इसी तरह वसीम पेठा रज्जाक के बेटे सरताज का खास शूटर है। इन अपराधी तत्वों के विरुद्ध हत्या का प्रयास एवं बलवा कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।

ग़ौरतलब है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिए गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है। उनके विरुद्ध कार्रवाई की योजना तैयार कर लगातार काम किया जा रहा है।

पेज