जबलपुर। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर नशीले पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के तहत क्राइम ब्रांच और खमरिया थाना की संयुक्त टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 32 नशीले इंजेक्शन जब्त किए। आरोपी शानू श्रीपाल (24 वर्ष), निवासी बापूनगर रांझी, को खेरमाई मंदिर के पास रंगे हाथ पकड़ा गया। उसके पास से फेनेरमाईन मेलियेट और ब्यूप्रेनार्फिन के 16-16 नग इंजेक्शन मिले। कार्रवाई में NDPS एक्ट एवं ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी अपराध शैलेष मिश्रा के निर्देशन में एएसआई संतोष पांडे, प्रधान आरक्षक आनंद तिवारी, अरविंद श्रीवास्तव, आरक्षक जय प्रकाश तिवारी, आशुतोष बघेल और एएसआई गोवर्धन ठाकुर की अहम भूमिका रही।