पेट्रोल, डीजल के दाम का विरोध करने कांग्रेस उतरी सड़क पर, पेट्रोल पंपों में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन - Khabri Guru

Breaking

पेट्रोल, डीजल के दाम का विरोध करने कांग्रेस उतरी सड़क पर, पेट्रोल पंपों में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

पेट्रोल डीजल के दाम घटाओ, 
जनता के सब्र को मत अजमाओ।

जबलपुर। शहर कांग्रेस कमेटी, सेवादल, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई एवं सभी विंग, प्रकोष्ठ और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के द्वारा वरिष्ठ नेता विधायकों की उपस्थिति में शहर के सभी क्षेत्रों के मुख पेट्रोल पंपों में में पंपों में में धरना देकर जोरदार नारेबाजी कर मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने आंदोलन किया।
  
बहुत कुछ कह रहे थे तख्तियों में लिखे नारे
महंगाई की मार, हाय हाय भाजपा सरकार। पेट्रोल डीजल के दाम घटाओ, जनता के सब्र को मत आजमाओ। पेट्रोल हुआ 104 के पार, डीजल सौ को छूने है तैयार। बहुत हुई महंगाई की मार, चलो हटाए मोदी सरकार। हर तरफ महंगाई की मार, जनविरोधी है भाजपा सरकार। मोदी की सरकार में, लुट रहे हैं हम बाजार में। जैसे अनेक नारों की तख्तियां लेकर कांग्रेस नेताओं ने आंदोलन किया। आक्रोशित जनता और युवा नेताओं ने मोदी के पोस्टर पर कीचड़ पोत कर अपना विरोध दर्ज कराया।

लोगों ने की भरपूर सराहना
भाजपा के झूठे वादों पर तीखी टिप्पणियां करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह लड़ाई उनके लिए नहीं है जो बेईमानी से कमाई कर रहे हैं और महंगाई को मोदी सरकार का उपहार मान रहे हैं। जो फालतू फिजूल की तर्कों से भाजपा सरकार की गलत नीतियों पर पर्दा डाल कर पूरे देश को लुटवा रहे हैं। कांग्रेस की यह लड़ाई उन देशवासियों के लिए है जो मेहनत और ईमानदारी से कमाते हैं जिन्हें सरकार लूट रही है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर शुक्रवार को देशव्यापी आंदोलन को जनता ने खूब सराहा । जितने लोग भी पेट्रोल पंपों में पेट्रोल डीजल लेने पहुंचते थे वे कुछ देर रुककर आंदोलन कर रहे कार्यकर्ताओं की सराहना करते दिखे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार कोविड-19 के पालन को ध्यान में रखते हुए । शहर कांग्रेस कमेटी ने शहर के मुख्य पेट्रोल पंपों पर अलग-अलग इकाइयों को जवाबदारी सौंपी थी।

ये रहे उपस्थित
शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में अध्यक्ष दिनेश यादव, विधायक विनय सक्सेना के साथ बलदेवबाग अग्रवाल पेट्रोल पंप पर दोपहर 12:00 से धरना प्रदर्शन में सतीश तिवारी, मुकेश राठौर, सतीश उपाध्याय , झल्लेलाल जैन, पूर्व पार्षद श्रीमती कमलेश यादव, राजेश तिवारी, रुक्मिणी गोटियां, अजय अग्रवाल, टीकाराम कोस्टा , राजा पांडे, मनोज नामदेव, राजेश साहू, शैलेष राठौर, श्याम कोस्टा, युवराज तिवारी, कमला चौहान, श्वेता दुबे , अतुल वाजपेई, रोहित यादव, शुभम यादव , अंबिका यादव, आशीष बारी, जितेंद्र यादव, पप्पू कुशवाहा, दीपक अग्रवाल, अभिषेक शुक्ला , दिनेश राज शर्मा, पीयूष सेन, आनंद चौहान, रिंकू तिवारी, ममतल ईसाई, बबलू नामदेव, पंकज पटेल, आदेश चौबे, अनिकेत तिवारी, आरके सोनी, सरला साहू, सीमा तिवारी, अंशित सोनी आदि उपस्थित थे।

पेज