सीता का रोल निभाने के लिए करीना ने मांगे 12 करोड़, उठी बॉयकाट की आवाज़ - Khabri Guru

Breaking

सीता का रोल निभाने के लिए करीना ने मांगे 12 करोड़, उठी बॉयकाट की आवाज़

मुम्बई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान आने वाले प्रोजेक्ट ‘ सीता’ को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि करीना ने सीता का रोल निभाने के लिए 12 करोड़ रुपए मांगे है। जिसके बाद नेटीजेन्स का गुस्सा लगातार करीना के ऊपर फूट रहा है। और इसी सिलसिले में करीना को बॉयकॉट करने की भी बात शोर पकड़ रही है।

सोशल मीडिया पर करीना के खिलाफ गुस्सा जताते हुए तमाम पोस्ट वायरल हो रही हैं। नेटीजेन्स का आरोप है की करीना उनकी धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाती हैं उसके ऊपर से सीता का रोल निभाने के लिए 12 करोड़ रुपयों की डिमांड करना इंसानियत के खिलाफ है। कुछ लोग ‘सीता’ के लिए करीना कपूर को चुनने पर इसके डायरेक्टर को ही बॉयकॉट करने की बात कह रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने करीना के पति सैफ को भी इस वर्चुअल आन्दोलन में घसीट लिया है। उनका कहना है कि पहले सैफ अली खान ने तांडव वेब सीरीज में हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाई और अब करीना भी वही दोहरा रही हैं।

पेज